शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018

ये देखो क्या कर गई तुम।

ये देखो क्या कर के गई तुम।
किसीको जिना सिखा कर गई तुम।
किसीको हसना सिखा कर गई तुम।
किसीको प्यार करना सिखा कर गई तुम।
किसीको रोना भी सिखा कर गई तुम।
मेरे बारे में ना सोच कर मुझे यूँ छोड़ कर गई तुम।
पर ये देखो क्या कर गई, तुम।
किसीको जीनेका मतलब सिखा कर गई तुम।
आंसुओ की कीमत समझा कर गई तुम।
रिश्तो की कीमत क्या होती,हैं वो बता कर गई तुम।
जुदाई का अनुभव दे कर गई तुम।
एक सामान्य लड़के को पागल कर गई तुम।
और एक पागल को "शायर"  कर के गई तुम।
देखो न क्या क्या कर गई तुम।
                         ✍शायर शुभम✍Shayari video ???

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें