गुरुवार, 20 दिसंबर 2018
शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018
ये देखो क्या कर गई तुम।
ये देखो क्या कर के गई तुम।
किसीको जिना सिखा कर गई तुम।
किसीको हसना सिखा कर गई तुम।
किसीको प्यार करना सिखा कर गई तुम।
किसीको रोना भी सिखा कर गई तुम।
मेरे बारे में ना सोच कर मुझे यूँ छोड़ कर गई तुम।
पर ये देखो क्या कर गई, तुम।
किसीको जीनेका मतलब सिखा कर गई तुम।
आंसुओ की कीमत समझा कर गई तुम।
रिश्तो की कीमत क्या होती,हैं वो बता कर गई तुम।
जुदाई का अनुभव दे कर गई तुम।
एक सामान्य लड़के को पागल कर गई तुम।
और एक पागल को "शायर" कर के गई तुम।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
-
*तुझी खुप आठवण येते ग आई।* माझ्या हुदयातला दुख कोणाला दाखवू शकत नाही। तुला नेहमी राहयची मला ,तैयार करुण शाळेत पाठवण्याची घाई। आता तू न...
-
आता तुझा आठवणीत पडत अश्रु पण नही। तरी मी मुकाटयाने पसरू शकत पण नाही। खूब प्रयत्न केल स्वताला त्रास देवून ही। तरी तुला मी विसरु शकत पण नाह...